मोदी ने कजान में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक की

अंतर्राष्ट्रीय मुख्य समाचार

कजान.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को यहां रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से द्विपक्षीय बातचीत की, जिसमें दोनों देशों की विभिन्न क्षेत्रों में भागीदारी को और मज़बूत बनाने पर चर्चा की गयी।
ब्रिक्स के 16वें शिखर सम्मलेन में भाग लेने आज ही यहां पहुंचे श्री मोदी ने मेज़बान रूस के राष्ट्रपति के साथ बैठक के बाद एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “राष्ट्रपति पुतिन के साथ यहां बहुत अच्छी मुलाक़ात हुयी। भारत और रूस के बीच सम्बन्ध बहुत गहरे हैं, हमारी बातचीत इस बात पर केंद्रित थी कि विभिन्न क्षेत्रों में हमारी द्विपक्षीय भागीदारी को और सशक्त कैसे किया जाये।
श्री मोदी ने कज़ान पहुँचने पर अपने स्वागत के लिये राष्ट्रपति पुतिन का आभार जताया।
प्रधानमंत्री बुधवार को ब्रिक्स शिखर सम्मलेन में दो पूर्ण अधिवेशन में हिस्सा लेंगे।
इससे पहले श्री मोदी ने यहां पहुंचने पर कहा कि 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में चर्चायें धरती को बेहतर बनाने में योगदान देंगी, जहां इस बड़े आयोजन की मेजबानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिये कजान पहुंचे। यह एक महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन है और यहां होने वाली चर्चायें बेहतर धरती के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देंगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *