तेहरान. हमास और हिजबुल्लाह के साथ सीधी लड़ाई में उलझे इजरायल ने ईरान के साथ भी दुश्मनी का आगाज कर लिया है। दोनों देश अभी एक-दूसरे को गैप में दहला रहे हैं। 1 अक्टूबर को ईरान के हमले के जवाब में इजरायल ने ईरान के सैन्य ठिकानों को दहलाया था। तब से ईरान और इजरायल के बीच एक और टकराव की संभावना दिख रही है। गुरुवार को सीएनएन ने सूत्रों के हवाले से कहा कि ईरान ने इजरायल पर निर्णायक और बेहद दर्दनाक हमले की तैयारी कर ली है। ईरानी सूत्रों ने कहा कि इजरायल में इतने धमाके और चोट की तैयारी है कि पीढ़ियां तक याद रखेंगी। यह हमला अमेरिका में आगामी 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले किया जा सकता है।
सीएनएन ने एक अज्ञात वरिष्ठ सूत्र के हवाले से बताया कि ईरान अपने क्षेत्र पर इजरायल के हालिया हमले का “निर्णायक और दर्दनाक” जवाब देने की तैयारी कर चुका है। यह हमला संभवतः 5 नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले होगा। ईरानी सूत्र ने बताया, “यहूदी शासन की आक्रामकता के जवाब में इस्लामी गणराज्य ईरान का जवाब निर्णायक और दर्दनाक होगा।”
ईरानी हमले से बचने को इजरायल की तैयारी
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल जानता है कि ईरान उसके हमले का तगड़ा जवाब देने को तैयार है। इसीलिए पिछले सप्ताह बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी कैबिनेट की सुरक्षा को लेकर नए कानून पास किए गए। जिसमें मीटिंग के लिए सिर्फ मंत्री ही होंगे, न उनके सलाहकार और अन्य। इसके अलावा मीटिंग बंकरों में की जाएगी और किसी को भी हथियार रखने की अनुमति नहीं होगी। बीते दिनों नेतन्याहू के घर पर ड्रोन हमले के बाद इजरायल ने शीर्ष अधिकारियों की सुरक्षा बढ़ा दी है। हालांकि, इजराइल ने तेहरान को चेतावनी दी है कि उसके क्षेत्र पर किसी भी हमले का जवाब उससे कहीं ज्यादा विनाशकारी तरीके से दिया जाएगा।
इजराइल रक्षा बलों ने कहा है कि उन्होंने लेबनान की ओर से आ रहे एक ड्रोन को मार गिराया, जिसके कुछ ही देर बाद पश्चिमी गैलिली के नाहरिया और पड़ोसी शहरों में सायरन की आवाज सुनाई दी।
लेबनान ने सुबह-सुबह इजरायली शहरों पर बम गिराए
इजरायली सेना ने कहा कि गुरुवार सुबह लेबनान से लगती उसकी सीमा के इलाकों में कुछ मिसाइलें और ड्रोन गिराए गए। हालांकि, हमले से कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि मिसाइलें जंगल और खुले क्षेत्र में गिरे। इससे इतर आईडीएफ ने यह भी कहा कि उसकी सेना ने हवाई हमले में हिजबुल्लाह की टैंक रोधी मिसाइल इकाई के कमांडर मुहम्मद खलील अलीयान को मार गिराया है। हमला हाल ही में किया गया था, लेकिन कमांडर की मौत की पुष्टि गुरुवार सुबह हुई। बीती रात इजरायली सेना हमले का फुटेज भी जारी किया। साथ ही उसने कल एक इजरायली ड्रोन पर मिसाइल दागने वाले आतंकवादियों के एक सेल पर हमले का फुटेज भी जारी किया है।