इजरायल और हमास के बीच युद्ध में लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह भी कूद पड़ा है। वह शुरू से ही हमास के साथ खड़े होने का दावा करता रहा है। अब अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का कहना है कि रूस का वैगनर ग्रुप हिजबुल्लाह को एडवांस एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम देने की तैयारी कर रहा है। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी अधिकारी वैगनर ग्रुप पर भी नजर बनाए हुए है। बता दें कि वैगनर ग्रुप रूस की एक प्राइवेट सेना थी जो कि व्लादिमीर पुतिन के साथ थी। हालांकि वैगनर के प्रमुख ने रूस में बगावत का ऐलान कर दिया था और इसके बाद वैगनर ग्रुप की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े होने लगे।
हिजबुल्लाह ने इजरायल के खिलाफ युद्ध में भाग लेने का ऐलान कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक वैगनर ग्रुप हिजबुल्लाह को एसए-22 मिसाइल डिफेंस सिस्टम डिलिवर करने का प्लान बना रहा है। यह डिफेंस सिस्टम मिसाइलों से निपटने में कारगर हैं। इसे ट्रक पर भी सेट किया जा सकता है। इसके अलावा डिफेंस सिस्टम को बंदूक से भी फायर किया जाता है। अगर वैगनर ग्रुप से मदद मिलती है तो हमास भी ताकतवर हो जाएगा। हमास और हिजबुल्लाह दोनों को ही ईरान से समर्थन मिला हुआ है।
बता दें कि एसए-22सिस्टम का इस्तेमाल रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में भी हो रहा है। हो सकता है कि इजरायल की मिसाइलों से बचाव के लिए इस सिस्टम को हमास और हिजबुल्लाह तैनात कर दे। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक हिजबुल्लाह और वैगनर के लोग इस समय सीरिया में रुके हुए हैं। इन लोगों में बातचीत जारी है। यह क्लियर नहीं है कि ये हथियार लेबनान से गाजा भी पहुंचेंगे या नहीं। वैगनर और हिजबुल्लाह के बीच इस तरह की डील पर रूस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।