डाइवोर्स फोटोशूट का आया ट्रेंड, सोशल मिडिया में वायरल
वायरल फोटोशूट की काफी चर्चा होने लगी है। आमतौर पर प्री वेडिंग या वेडिंग फोटोशूट कराते हैं, बेबी बंप का भी फोटोशूट चलन में आया है। लेकिन अब डिवोर्स फोटोशूट काफी वायरल हो रहा है।
एक महिला ने डिवोर्स फोटोशूट कराया है। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है। एक महिला ने पति से अलग होने के बाद डिवोर्स फोटो शूट कराया है। उन्होंने अपने पति की तस्वीर फाड़ते हुए पैर से कुचला है। साथ ही उन्होंने अपने दोनों हाथ से डिवोर्स के अक्षरों को पकड़े हुए पोज दे रही है।
अपने पति से अलग होने के बाद शालिनी नाम की महिला ने इसको जश्न के रूप में मनाया है। उन्होंने कहा कि मैं बेहद खुश हूं कि मैं अपने पति से अलग हो गई। हमें जिस चीज से खुशी मिलती है, हमें वो काम करना चाहिए। उन्होंने अन्य महिलाओं को नशीहत देते हुए कहा कि खराब शादी को छोड़ना में कोई दिक्कत नहीं है। हमें ऐसे रिश्तों से बाहर निकल जाना चाहिए।
वहीं इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने डिवोर्स को लेकर बड़ा फैसला दिया है। कहा कि अगर दोनों पार्टर की सहमति है तो छह महीने तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है। हिंदू मैरिज एक्ट के तहत जब कोई तलाक की अर्जी कोर्ट में दायर करता है तो कोर्ट दंपति को आपसी सुलह के लिए 6 महीने का वक्त देती है, ताकि इस अवधि में दोनों आपसी मतभेद को मिटा सके और शादी में बने रहें। लेकिन अब तुरंत तलाक मिल सकता है।
वहीं, इसको लेकर ट्विटर यूजर ने डिवोर्स रेट शेयर किया है। जिसमें बताया गया है कि इंडिया में डिवोर्स रेट एक प्रतिशत है। वहीं, सबसे अधिक कनाडा में 47 प्रतिशत है। इसके बाद यूएसए में 45 प्रतिशत है। पड़ोसी देश चीन में 44 पर्सेंट है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में 43 प्रतिशत है।