अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी और अब खबर आ रही है कि प्री-रिलीज में ही यह तगड़ा बिजनस कर चुकी है। मूवी का पहला पार्ट दर्शकों को काफी पसंद आया था। हिंदी बेल्ट में भी फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की थी। रिलीज के पहले फिल्म ने 900 करोड़ कमा लिए हैं यह इसके ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स की कमाई है।
कितने के बिके थिएटर्स राइट?
साल 2021 में आई पुष्पा द राइज के बाद अल्लू अर्जुन हिंदी दर्शकों के दिलों में जगह बना चुके हैं। फिल्म देखने वाला हर कोई इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहा है। मेकर्स फिल्म से जुड़े अपडेट्स देते रहते हैं। पुष्पा द रूल 6 दिसंबर को रिलीज होगी। न्यूज18.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का प्री-रिलीज बिजनस 900 करोड़ हो गया है। इसमें ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स शामिल हैं। हालांकि फिल्म मेकर्स की तरफ से इस तरह का कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि फिल्म के थिएटर राइट्स ही 650 करोड़ रुपये में बिके हैं।
इस ओटीटी पर आने की उम्मीद
रिपोर्ट्स हैं कि नेटफ्लिक्स ने पुष्पा 2 के राइट्स लिए हैं। चर्चा है कि नेटफ्लिक्स ने तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलायम के राइट्स 270 करोड़ में लिए हैं। फिल्म 500 करोड़ के बजट में बनी है।
