इरफान खान भारतीय फिल्म अभिनेता हैं और वे बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैंा
जीवन सफर
इरफान खान का जन्म एक मुस्लिम परिवार में जयपुर में हुआ था।
इरफान जब एम.ए. की पढ़ाई कर रहे थे तभी उन्हें नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई के लिए स्कालरशिप प्राप्त हुई थीा
इरफान की शादी सुतापा सिकदर से हुई जिनसे उन्हें दो बच्चे हैं- बाबिल और अयान।
फ़िल्मी सफर
उनके करियर की शुरूआत टेलीविजन सीरियल्स से हुई थीा अपने शुरूआती दिनों में वे चाणक्य, भारत एक खोज, चंद्रकांता जैसे धारावाहिकों में दिखाई दिए। उनके फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म ‘सलाम बाम्बे’ से एक छोटे से रोल के साथ हुईा इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में छोटे बड़े रोल किए लेकिन असली पहचान उन्हें ‘मकबूल’, ‘रोग’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो’, ‘स्लमडॉग मिलेनियर’, ‘पान सिंह तोमर’, ‘द लंचबाक्स’ , ‘हिंदी मीडियम’ जैसी फिल्मों से मिली।
अवार्ड और पुरस्कार
वे अपने हॉलीवुड फिल्मों में किए गए कामों की वजह से भी जाने जाते हैंा उन्हें तीन बार फिल्मफेयर पुरस्कार ‘हिंदी मीडियम’, ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ व् हासिल और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका हैा उन्हें पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा जा चुका हैा
मृत्यु
इरफ़ान की मृत्यु 29 अप्रैल 2020 को कोकिलाबेन अस्पताल, मुंबई में, कैंसर के इलाज के दौरान, कोलन इन्फेक्शन से हुई।
आने वाली फिल्मे
सपना दीदी व् सांग ऑफ़ स्कोरिपियंस है।
