हाइट से नहीं प्रतिभा से बनाई पहचान: बॉलीवुड की 7 छोटी हिरोइनें जिन्होंने किया बड़ा नाम

मनोरंजन मुख्य समाचार

छोटी हाइट को लेकर परेशान रहते हैं तो याद रखें कि आपका कद सिर्फ एक नंबर है। इसका आपकी खूबसूरती और प्रतिभा से कोई लेना-देना नहीं। यहां ऐसी एक्ट्रेसस की लिस्ट है जिन्होंने छोटी हाइट में बड़ा धमाका किया।

छोटी हाइट की इन एक्ट्रेसस ने किया बड़ा कमाल

फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जहां लोगों के लुक्स और कद-काठी का काफी महत्व होता है। ज्यादातर लोगों को लगता है कि अगर आपकी हाइट और पर्सनैलिटी अच्छी नहीं तो बॉलीवुड में करियर बनाना मुश्किल है। हालांकि कई एक्ट्रेसस हैं जिन्होंने साबित कर दिया कि ऊंचा या छोटा कद ईश्वर की देन है। हर जगह सिर्फ टैलेंट का सिक्का चलता है।

नुसरत भरूचा

सोनू के टीटू की स्वीटी यानी नुसरत भरूचा इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी हाइट 5 फीट है।

रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी की हाइट भी इंटरनेट में पर कई जगह 5 फीट के आसपास दी गई है। हालांकि उनके टैलेंट और खूबसूरती की वजह से कभी इस बात पर ध्यान नहीं जाता।

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट की हाइट पर कुछ रोज पहले reddit पर काफी डिसकशन हो चुका है। एक आस्क मी सेशन में आलिया ने अपनी हाइट 5 फीट 7 इंच बता दी थी। तब कई लोगों ने लिखा था कि उनकी असली हाइट 5 फीट या 5 फीट 1 इंच के आसपास है। लोगों ने कमेंट्स किए थे कि असल में आलिया कियारा से हाइट में छोटी हैं।

कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी के लिए कहा जाता है कि वह 5 फीट 1 इंच की हैं लेकिन फिजीक ऐसी है कि देखने में लंबी लगती हैं।

कोंकणा सेन

टैलेंटेड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा भी अपना टैलेंट फिल्म इंडस्ट्री में साबित कर चुकी हैं। उनकी हाइट 5 फीट 1 इंच बताई जाती है।

कृति खरबंदा

खूबसूरत एक्ट्रेस कृति खरबंदा हिंदी और साउथ की कई फिल्मों में अपनी प्रतिभा साबित कर चुकी हैं। उनकी हाइट भी 5 फीट 1 इंच है।

जया बच्चन

जया बच्चन के पति अमिताभ लंबाई के मामले में टॉप लोगों की लिस्ट में हैं। उनकी वाइफ जया ने साबित किया कि हाइट सिर्फ एक नंबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया बच्चन 5 फीट की हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *