आलिया भट्ट ने अपने इस लुक को सिल्वर इयररिंग्स के साथ एक्सेसराइज किया।
इन तस्वीरों में आलिया भट्ट ब्लैक कलर की साड़ी में नजर आ रहीं हैं, जिसमें व्हाइट डॉट्स हैं। आलिया ने साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज वियर किया है।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने इन्हें कैप्शन दिया – मेड ए क्विक ट्रीप टू दिल्ली और #MissionStartAbOnPrime का समर्थन करने के लिए दिल से बात की।
इस ब्लैक साड़ी में आलिया भट्ट काफी खूबसूरत लग रही थीं, जिन पर फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला।
