टी सीरीज प्रस्तुत नया गाना ‘दिल पागल’ गाना आज रिलीज़ हो गया है। भूषण कुमार द्वारा निर्मित दिल पागल एक दिल को छू जानेवाला गाना है और इस गाने में लक्ष्य कपूर और रोशनी वालीया की केमिस्ट्री देखने मिलेगी और दो दोस्तो के बीच खूबसुरत प्यार भी नज़र आएगा !
लक्ष्य कपूर ने अपने उत्साह को व्यक्त करते हुए कहा,मैं इस गाने को दुनिया भर के दर्शकों के समक्ष पेश करने के लिये बेहद उत्साहित हूं ,यह गाना मेरे दिल के बेहद करीब है ,और यह गाना लोगो को पसंद आयेगा क्योंकि इस मे दोस्ती में जो प्यार होता है वह दिखाया गया है।
