रक्षा बंधन भाई-बहन के प्रेम का त्यौहार है। इस दिन भाई अपनी बहनों से राखी बंधवाते हैं और उनकी रक्षा करने का संकल्प लेते हैं और अपनी बहनों को उपहार भी देते हैं। ज्योतिष विद्या के अनुसार, हर साल सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन यह पर्व मनाया जाता है। वहीं, इस बार रक्षा बंधन के दिन भद्रा का साया रहने वाला है, जिस कारण रक्षा बंधन का त्यौहार दो दिन माना जा रहा है। ऐसे में आइये जानते हैं रक्षा बंधन के दिन राखी बाँधने का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा-
इस बार रक्षा बंधन का त्यौहार 30 और 31 अगस्त को धूम-धाम से मनाया जाएगा। 30 अगस्त के दिन सुबह 10 बजकर 58 मिनट से पूर्णिमा तिथि की शुरुआत होगी, जो 31 अगस्त के दिन सुबह 07 बजकर 04 मिनट तक ही रहेगी। वहीं, 30 अगस्त के दिन 10 बजकर 43 मिनट से रात्रि 09 बजकर 02 मिनट तक भद्रा रहेगी। वहीं, 31 अगस्त को सूर्योदय से लेकर सुबह के 07 बजकर 04 मिनट तक राखी बाँधने का शुभ समय माना जा रहा है। भद्रा के समय राखी नहीं बांधनी चाहिए।
रक्षा बंधन पूजा विधि
रक्षा बंधन के दिन स्नान करने के बाद पहले भगवान की उपासना करें। इसके बाद थाली को फूलों से सजाएं, रक्षा सूत्र, कुमकुम या चंदन, घी का दीपक, अक्षत और मिठाई रखें। अपने भाई को तिलक लगाएं , राखी बांधे और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करें।
