When will kumbh mela end 2025: महाकुंभ में हर दिन लाखों की संख्या में भक्त आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। हिंदू धर्म में महाकुंभ का विशेष महत्व है। यह सनातन धर्म की परंपरा को गहराई से दर्शाता है। हर 12 साल में लगने वाले कुंभ मेले को पूर्ण कुंभ कहा जाता है। 12 पूर्ण कुंभ के बाद महाकुंभ मेला लगता है। महाकुंभ इस साल 144 वर्ष बाद लगा है। महाकुंभ मेले में शाही स्नान की भी व्यवस्था है। कुंभ में शाही स्नान की कुछ तिथियां निर्धारित हैं। इस बार महाकुंभ में कुल 6 शाही स्नान होने हैं, जिसमें से 2 स्नान संपन्न हो चुके हैं। जानें शेष 4 शाही स्नान की तिथियां व महाकुंभ मेला का समापन कब होगा:
महाकुंभ शाही स्नान की तिथियां-
1- पौष पूर्णिमा: 13-01-2025/सोमवार
3- मौनी अमावस्या (सोमवती): 29-01-2025/बुधवार
5- माघी पूर्णिमा: 12-02-2025/बुधवार
संपन्न हो चुके हैं ये दो शाही स्नान: महाकुंभ 13 जनवरी 2025 (पौष पूर्णिमा) के दिन आरंभ हुआ था। महाकुंभ का पहला शाही स्नान पौष पूर्णिमा और दूसरा शाही स्नान मकर संक्रांति के दिन संपन्न हुआ। अब मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि का शाही स्नान शेष है।
महाकुंभ मेले का समापन कब होगा: महाकुंभ मेले का समापन महाशिवरात्रि को होगा। महाशिवरात्रि इस साल 26 फरवरी 2025 को है। इस दिन ही महाकुंभ का आखिरी शाही स्नान भी किया जाएगा।
2025 के बाद कहां लगेगा कुंभ मेला: महाकुंभ 2025 के बाद साल 2028 में उज्जैन में सिंहस्थ महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा।