Akshaya Tritiya 2025: इस वर्ष 30 अप्रैल 2025 को पड़ रही अक्षय तृतीया कई मायनों में बेहद खास रहने वाली है. पंचांग के अनुसार, इस बार अक्षय तृतीया पर दो अत्यंत शुभ योग—मालव्य योग और गजकेसरी योग—का निर्माण हो रहा है, जो इसे एक दुर्लभ संयोग बनाता है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, यह योग वर्षों में एक बार ही आता है और इसका प्रभाव अत्यंत फलदायक होता है.
अक्षय तृतीया वैसे भी एक अबूझ मुहूर्त मानी जाती है, यानी इस दिन किसी भी शुभ कार्य के लिए पंचांग देखने की आवश्यकता नहीं होती. लेकिन इस बार दो राजयोगों का एक साथ बनना इसे और भी विशेष बना रहा है.

मालव्य योग, शुक्र ग्रह से संबंधित पंचमहापुरुष योगों में से एक है, जो व्यक्ति को ऐश्वर्य, विलासिता और सौंदर्य प्रदान करता है. वहीं गजकेसरी योग, चंद्रमा और गुरु के संयोग से बनता है, जो विद्वता, प्रसिद्धि और मान-सम्मान का कारक है.
ज्योतिष विशेषज्ञों का कहना है कि यह दिन संपत्ति निवेश, सोने-चांदी की खरीदारी, विवाह, गृह प्रवेश, या नया व्यवसाय शुरू करने के लिए बेहद उत्तम है. विशेष रूप से जिन लोगों की कुंडली में शुक्र या गुरु शुभ स्थिति में हैं, उनके लिए यह योग अत्यधिक लाभकारी रहेगा.
Akshaya Tritiya 2025. अगर आप कोई बड़ा फैसला लेने की योजना बना रहे हैं, तो 30 अप्रैल को होने वाला यह दिव्य संयोग आपके लिए सौभाग्य का द्वार खोल सकता है. ऐसे संयोग जीवन में बहुत कम बार आते हैं, इसलिए इसे हाथ से न जाने दें.
