सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज यानी 2 दिसंबर को सेंसेक्स 445 अंकों (0.56%) की बढ़त के साथ 80 हजार 248 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 144 अंकों (0.6%) की बढ़त रही, जो 24 हजार 276 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 31 में तेजी और 18 में गिरावट रही. वहीं, 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ. FMCG और PSU बैंक को छोड़कर NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए.
एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार रहा
रिलायंस, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट ने बाजार को ऊपर की ओर धकेला. वहीं, एनटीपीसी, लार्सन एंड टूब्रो, कोटक महिंद्रा बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर ने बाजार को नीचे खींचा. एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.80 फीसदी की तेजी और कोरिया के कोस्पी में 0.058 फीसदी की गिरावट रही. चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.13 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ.
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार (29 नवंबर) को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने ₹4,383.55 करोड़ के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने ₹5,723.34 करोड़ के शेयर खरीदे. 29 नवंबर को अमेरिका का डाउ जोंस 0.42 फीसदी बढ़कर 44 हजार 910 और एसएंडपी 500 0.56 फीसदी बढ़कर 6 हजार 032 पर बंद हुआ. नैस्डैक भी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 19 हजार 218 पर बंद हुआ.
शुक्रवार को कैसा रहा बाजार का कारोबार? इससे पहले शुक्रवार 29 नवंबर को सेंसेक्स 759 अंकों (0.96%) की बढ़त के साथ 79 हजार 802 पर बंद हुआ था. निफ्टी 216 अंकों (0.91%) की बढ़त के साथ 24 हजार 131 पर बंद हुआ था. वहीं, बीएसई स्मॉलकैप 417 अंकों (0.76%) की बढ़त के साथ 55,199 पर बंद हुआ था.
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 43 में तेजी और 7 में गिरावट रही. एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में रियल्टी और पीएसयू बैंकिंग सेक्टर को छोड़कर सभी बढ़त के साथ बंद हुए.