कुदरत का कहर, मूसलाधार बारिश से बाढ़, 500 यात्री स्टेशन पर फसे

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। राज्य के दक्षिणी हिस्से में मूसलाधार बारिश खे चलते श्रीवाइकुंतम रेलवे स्टेशन पर करीब 500 यात्री फंस गए। राज्य में लगातार 30 से ज्यादा घंटे से बारिश जारी है। ऐसे में घरों में पानी भर गया है। कई पुल डूब गए हैं। यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हालात ये हैं कि लोगों को बचाने के लिए सेना से मदद मांगनी पड़ी।

जानकारी के मुताबिक श्रीवाइकुंतम रेलवे स्टेशन चारों तरफ से पानी से घिर गया। वहीं रेलवे ट्रैक भी डैमेज हो गया जिसके चलते ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया। ट्रैक का हाल यहा हो गया कि स्लैब अपनी जगह से खिसक गए और लोहे के ट्रैक के नीचे से मिट्टी बह गई। हाल यह हुआ कि सड़क से स्टेशन तक आना जाना मुश्किल हो गया। ऐसे में राहत-बचाव का काम भी रोकना पड़ गया। हालांकि एनडीआरएफ का कहना है कि वह स्टेशन तक पहुंच रही है और सभी यात्री सुरक्षित हैं।

भारी बारिश के चलते राज्य में राहत बचाव के लिए 84 नावें तैनात की गई हैं। वहीं चार जिलों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी गई है। एक अधिकारी के मुताबिक श्रीवैकुंडम और कयालपट्टिम जैसे इलाकों से 7500 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। लोगो को निकालकर शिविरों में पहुंचाया गया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव के काम में लगी हैं।

भारी बारिश औऱ रूट के खराब होने की वजह से कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है तो कई का रूट बदला गया है। राज्य में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थितियों के चलते कई सड़कें और पुल डूब गए हैं। ऐसे में गांवों से संपर्क भी टूट गया है। मौसम विभाग ने तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट पहले ही जारी किया था। बारिश के साथ ठंड का भी प्रकोप बढ़ रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *