केन्द्रीय हज कमेटी ने अपनी स्वेच्छा से इस वर्ष हज यात्रा 2020 निरस्त करने के इच्छुक हज यात्रियों के लिए अब ऑनलाइन सुविधा प्रारंभ कर दी है। यह सुविधा हज कमेटी ऑफ इंंिडया की वेबसाइट
www.hajcommittee.gov.in पर उपलब्ध है।
छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद असलम खान ने बताया कि इस सुविधा का उपयोग कर इच्छुक हज यात्री घर बैठे ही अपनी यात्रा निरस्त करने के लिए आवेदन केन्द्रीय हज कमेटी को ऑनलाइन प्रेषित कर उसकी पावती प्राप्त कर सकते हैं। इस सुविधा से हज यात्रियों को हज केंसेलेशन फार्म भरने और उसे स्कैन कर उसे ई-मेल करने में होने वाली असुविधाओं से काफी राहत मिलेगी। जो आवेदक ऑनलाइन सुविधा का उपयोग करने में असमर्थ हैं वे पूर्व निर्धारित प्रक्रिया भी अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए हज आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के कार्यालय के दूरभाष 0771-4266646 तथा ई-मेल आईडी cghajcommittee@gmail.com से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।