सोने व चांदी की कीमत में स्थिरता, आज ही खरीदें

मुख्य समाचार व्यापार जगत

लग्न शुरू हो चुका हैं ऐसे में अगर आप सोने व चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जान लें कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर पर सोने व चांदी के भाव में स्थिरता देखी गई है।

बाजार जानें से पहले यहां एक बार यहां रेट जरूर चेक कर लें।  झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 58,450 रुपए व 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 61,370 रुपए दर्ज किया गया है. वहीं, चांदी प्रति किलो 79,200 रुपए के भाव से बेची जाएगी।
सोने व चांदी के भाव में स्थिरता देखी की गई. प्रति किलो चांदी के भाव में आज कोई बदलाव नहीं देखी गई. आज चांदी प्रति किलो 79,200 रुपए के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल भी ( शुक्रवार)शाम तक चांदी 79,200 रुपए की दर से बेची गई थी।
सोने के भाव स्थिर
22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम के भाव मे कोई हलचल नहीं देखी गयी है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 58,450 रुपए बिका. आज भी इसकी कीमत 58,450 रुपए तय की गई है. यानी दाम में कोई हलचल नहीं देखी गयी हैं. वहीं, शुक्रवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 61,370 रुपए के भाव से खरीदा. आज भी इसकी कीमत 61,370 रुपए तय की गयी है. यानी भाव में कोई हलचल नहीं देखी गई हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *