दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पश्चिम यूपी के कई शहरों में अब भी हवा की गुणवत्ता का स्तर बेहद खराब है। दिल्ली में अब भी AQI लेवल 400 के पार बना हुआ है। इसके अलावा मेरठ, सोनीपत, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ समेत आसपास के शहरों में भी स्थिति खराब ही है। हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने गुड न्यूज दी है और नवंबर के जाते-जाते सर्दी बढ़ सकती है। इसके अलावा हवा भी पूरी तरह से साफ होने की संभावना है। इस तरह दिल्ली में नवंबर के अंत तक गुलाबी सर्दी दस्तक दे देगी। जिसका लोगों को इंतजार है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि दक्षिण भारत के केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में 24 से 27 नवंबर के दौरान अच्छी खासी बारिश होनी है। इसके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, दक्षिणी राजस्थान में 25 से 27 नवंबर तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश में 26 नवंबर को भारी बारिश हो सकती है। हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और पश्चिम उत्तर में भी हल्की बारिश होने की उम्मीद है। इन राज्यों में 25 से 27 नवंबर तक बौछार के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा हवा की गति में भी इजाफा होगा।
ठंड में होगा इजाफा तो हवा भी होगी साफ, मिलेगी पूरी राहत
मौसम में इस बदलाव से एक तरफ ठंड में इजाफा होगा तो वहीं हवा भी साफ होगी। इस तरह महीने के अंत तक पलूशन से राहत मिल सकती है। बता दें कि बीते कई सालों से दिल्ली में अक्टूबर के मध्य तक पलूशन बढ़ जाता है और फिर नवंबर के आखिरी सप्ताह तक आते-आते कम हो जाता है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर के अलावा पूरे उत्तर भारत में ही नवंबर के आखिरी सप्ताह में ठंड बढ़ने वाली है।