भाजपा को बिना कोशिश बनने से पहले ही देश के सबसे बड़े सूबे में INDIA गठबंधन बिखरता दिख रहा है। इस बीच भाजपा आईटी सेल के संयोजक अमित मालवीय की X पर एक पोस्ट आई है।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच छिड़ी रार में भाषायी मर्यादा तार-तार हो गई है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के बोल अखिलेश पर बिगड़े तो सपा के तमाम नेताओं ने कांग्रेस के प्रादेशिक से लेकर राष्ट्रीय नेताओं तक पर तीखे हमले शुरू कर दिए। जाहिर है, बीजेपी को बिना कुछ किए बनने से पहले ही देश के सबसे बड़े सूबे में INDIA गठबंधन बिखरता दिख रहा है। ऐसे में भाजपा आईटी सेल के संयोजक अमित मालवीय ने X पर एक पोस्ट में अखिलेश के सम्मान की बात उठाकर अपनी ओर से एक कोशिश भी कर डाली है।
अमित मालवीय ने इस पोस्ट में कहा कि सुनने में आ रहा है कि अमेठी और रायबरेली में समाजवादी पार्टी कांग्रेस को समर्थन नहीं देगी। इतने अपमान के बाद INDIA गठबंधन से अलग होकर अपना अस्तित्व तलाशना अखिलेश यादव के लिए सम्मान का विषय हो गया है। लेकिन क्या अखिलेश इस आक्रोश को यर्थाथ रूप दे सकेंगे? अमित मालवीय ने अपनी पोस्ट के साथ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आईपी सिंह द्वारा X पर की गई एक पोस्ट को टैग किया है। एक अन्य पोस्ट में आईपी सिंह ने कांग्रेस और उसके वरिष्ठ नेताओं पर जमकर हमला बोला है। आईपी सिंह ने लिखा,’ श्रद्धेय नेता जी (मुलायम सिंह यादव) कहते थे कांग्रेस दुश्मन नंबर एक पार्टी है। उसे कांग्रेसी बार-बार अपने आचरण से साबित करते हैं। 2004-2014 तक सहयोगी दलों के साथ क्या बर्ताव किया सारा हिन्दुस्तान जानता है।’
आईपी सिंह ने आगे लिखा, ‘2004 में बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता श्रद्धेय नेता जी ने 39 सीटें जीतकर दिखाया बीजेपी 8 सीट पर यूपी में सिमट गयी और 10 वर्षों तक खड़ी नहीं हो पायी लेकिन सत्ता मिलते ही कांग्रेस ने नेता जी का उत्पीड़न शुरू कर दिया। केंद्र सरकार से राहुल गांधी ने समाजवादियों को दूर रखा। माननीय लालू यादव जी को मुसीबत में इसी राहुल गांधी के अपनी नादानी से डाला उसके बाद मोदी ने उन्हें जेल में डाल दिया जहां उनकी किडनी खराब हो गयी तबसे वे बेचारे जीवन और मौत से जूझ रहे हैं क्यों कि वे पिछड़े वर्ग के बड़े नेता हैं। बिना PDA के कांग्रेस कुछ नहीं कर पायेगी देश में आपकी पैदल यात्रा से उत्तर भारत में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।’
अखिलेश पर क्या बोल गए थे कमलनाथ
मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश के बयान पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को अखिलेश पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कह दिया था ‘अरे छोड़ो अखिलेश वखिलेश को..। वहीं यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने संस्कारों को लेकर उन्हें कठघरे में खड़ा किया। अजय राय ने कहा था कि अखिलेश यादव के बात करने का तरीका ठीक नहीं है।
अखिलेश बोले-सपा, इंडिया गठबंधन के भरोसे नहीं
कांग्रेस से बढ़ती तल्खी के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि वह इंडिया गठबंधन के भरोसे नहीं हैं बल्कि पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक के बूते एनडीए को हराने का काम करेंगे। उन्होंने संकेत दिए कि यूपी में गठबंधन के बारे में तब देखेंगे जब लोकसभा चुनाव होंगे।