दिवाली से पहले नवरात्र में ही सोने-चांदी के दाम उछलने लगे हैं। सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट से लेकर 14 कैरेट गोल्ड की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं, चांदी भी 72000 के करीब पहुंच गई है। अब 24 कैरेट सोना अपने ऑल टाइम हाई से केवल 2103 रुपये प्रति 10 ग्राम ही सस्ता रह गया है, जबकि चांदी 5 मई के रेट की तुलना में 5900 रुपये सस्ती है।
जीएसटी समेत सोने-चांदी के रेट: सोने पर तीन प्रतिशत जीएसटी लगता है। आज 24 कैरेट सोने की कीमत 59636 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इस पर 1789 रुपये जीएसटी लगेगा। यानी जीएसटी समेत इसका मूल्य 61425 रुपये हो जाएगा। इसी तरह चांदी जीएसटी के साथ 74002 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगी। आईबीजेए के नए रेट के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड 59397 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। इस पर 1781 रुपये प्रति 10 ग्राम जीएसटी लगेगा, यानी अब यह 61178 रुपये से कम में नहीं मिलेगा।
वहीं, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 54627 रुपये पर है और जीएसटी के साथ यह 56265 रुपये में 10 ग्राम हो गया है। 18 कैरेट सोने का भाव भी चढ़कर 44727 पर पहुंच गया है। जीएसटी के साथ 22 कैरेट सोने की कीमत अब 46068 रुपये हो गई है। इसके अलावा सोने-चांदी के जेवरों पर आपको ज्वेलरी मेकिंग चार्ज भी देना पड़ेगा।
धातु लेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम 3 फीसद जीएसटी बाजार भाव ज्वेलर के मुनाफा के बाद रेट
Gold 999 (24 कैरेट) 59636 1789.08 61,425.08 67,567.59
Gold 995 (23 कैरेट) 59397 1781.91 61,178.91 67,296.80
Gold 916 (22 कैरेट) 54627 1638.81 56,265.81 61,892.39
Gold 750 (18 कैरेट) 44727 1341.81 46,068.81 50,675.69
Gold 585 ( 14 कैरेट) 34887 1046.61 35,933.61 39,526.97
बता दें आज के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। सोने-चांदी के इस रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो।