पाकिस्तान ने भारत में जीता पहला वर्ल्ड कप मैच

खेल मुख्य समाचार

आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स पर 81 रनों से जीत कर अपने अभियान का आगाज जोरदार अंदाज में किया। इस जीत के साथ पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने भारत में इतिहास रच दिया। दरअसल, बाबर आजम भारत में वर्ल्ड कप मैच जीतने वाले पहले पाकिस्तानी कप्तान बन गए हैं। जी हां, इससे पहले कोई भी पाकिस्तानी कैप्टन वर्ल्ड कप में भारत में मैच जीतने में कामयाब नहीं रहा था। नीदरलैंड्स के खिलाफ हुए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम 286 रनों पर ढेर हो गई थी। इसके बाद उन्होंने विपक्षी टीम को 205 रनों पर समेट मैच अपने नाम किया। पाकिस्तान की जीत के हीरो साउद शकील रहे जिन्होंने 68 रनों की शानदार पारी खेली।

पाकिस्तान ने इससे पहले भारत में दो वर्ल्ड कप मैच खेले थे। 1996 में पहली बार पाकिस्तान भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कप मैच खेलने उतरा था। वह वर्ल्ड कप संयुक्त रूप से भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान ने होस्ट किया था। उस दौरान भारत के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान को 39 रनों से शिकस्त मिली थी।

इसके बाद 2011 वर्ल्ड कप जो संयुक्त रूप से भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश ने होस्ट किया था, उस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 29 रनों से धूल चटाते हुए फाइनल में प्रवेश किया था।

बात पाकिस्तान वर्सेस नीदरलैंड्स मैच की करें तो, बाबर आजम और उनकी टीम के बल्लेबाजों के लिए यह मैच कुछ खास नहीं रहा था। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाक टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। महज 38 रनों पर फखर जमन (12), बाबर आजम (5) और इमाम उल हक (15) के रूप में मैन इन ग्रीन ने तीन प्रमुख विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मोहम्मद रिजवान और साउद शकील ने जरूर 68-68 रनों की पारी खेल टीम को संभाला, मगर नीदरलैंड्स के खिलाफ उनकी पूरी टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं टिक पाई।

पाकिस्तान ने अपनी धाकड़ गेंदबाजी के दम पर 286 रनों के स्कोर को डिफेंड किया। इस दौरान मैन इन ग्रीन के लिए हारिस रउफ चमके जिन्होंने तीन महत्वपूर्ण विकेट निकाल नीदरलैंड्स को जल्द समेटने में मदद की।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *