भोपाल की गंगोत्री में पहाड़ से वाहनों पर गिरा मलबा एक महिला और दो युवकों की मौत

प्रादेशिक मुख्य समाचार

इंदौर। उत्तराखंड में गंगोत्री के गंगनानी के पास एक पहाड़ से गिरे मलबे से तीर्थयात्रियों से भरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जिनमें से एक भोपाल और दो देवास के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक पहाड़ से गिरे मलबे में टैंपो ट्रेवलर वाहन और दो छोटे वाहन दब गए थे। आपदा प्रबंधन के कर्मचारियों ने मलबे में से शवों को निकाल लिया गया है। घटना को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शोक संवेदनाएं प्रकट की है।

एमपी की एक महिला और दो युवकों की मौत

गंगोत्री हादसे में मध्य प्रदेश की पुष्पा चौहान (65) पत्नी मोहनलाल, निवासी साकेत भोपाल, अंशुल मंडलोई (23) निवासी देवास, योगेन्द्र सोलंकी (23) निवासी देवास की मौत हो गई। वहीं शोभा पत्नी (49) बंशीलाल निवासी इंदौर, सानिध्य बाथलिया (14) पुत्र दिपेश बाथलिया, निवासी इंदौर, अभिषेक सोलंकी (25) निवासी देवास, उमंग सोलंकी (24) निवासी देवास गंभीर रूप से घायल हो गए। माही चौहान (9) पुत्र महेन्द्र चौहान, निवासी साकेत भोपाल, अमृता पुत्री (13) महेन्द्र चौहान, निवासी भोपाल, संतोष निवासी भोपाल, मनोज साहू (33), निवासी भोपाल, भूपेन राठोर (34) निवासी भोपाल, अंशुल (24) निवासी देवास भी हादसे में घायल हो गए हैं।

घायलों को इलाज के लिए भर्ती करवाया

पहाड़ का मलबा वाहनों पर गिरने से घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक मलबे की चपेट में आए तीनों वाहनों में 31 लोग सवार थे। लगातार बारिश और पहाड़ से गिर रहे पत्थरों की वजह से एक यात्री का शव वाहन से बाहर निकालने में मुश्किल आ रही थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *