छत्तीसगढ़ की चुनावी रणनीति पर कांग्रेस की अहम बैठक

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

नयी दिल्ली, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की बुधवार को यहां महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें केंद्र तथा राज्य के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया और चुनावी रणनीति पर व्यापक चर्चा की।
छत्तीसगढ़ की प्रभारी महासचिव कुमारी सैलजा ने बैठक की जानकारी देते हुए संवाददाता सम्मेलन ने कहा कि छत्‍तीसगढ़ के चुनाव को लेकर व‍िस्‍तार से चर्चा हुई जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने विचार विमर्श करते हुए अपनी बात रखी। बैठक में सरकार और संगठन की बात रखी गई जिसमें सबने कहा कि सब म‍िलकर पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे।
सुश्री सैलजा के अनुसार बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा “‘संविधान हमारे लिए सर्वोपरि है। भाजपा के पास धार्मिक बातों के अलावा और कोई एजेंडा नहीं है। हमारे पास काम और विचारधारा का एजेंडा है।”
पार्टी नेता राहुल गांधी ने कहा ,“ हमें सभी वर्गों को साथ लेकर चलना है। कांग्रेस की विचारधारा देश और समाज को आगे रखती है।”
इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैठक को लेकर ट्वीट करके बताया, “आज यहां कांग्रेस मुख्यालय में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी, हमारे नेता राहुल गांधीजी, संगठन महासचिव के सी वेणुगोपालजी, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा जी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकमजी और वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में “नवा छत्तीसगढ़” के मॉडल से जनता के जीवन में आ रहे बदलाव और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अहम चर्चा हुई।”
श्री खड़गे ने बाद में ट्वीट करके कहा,’गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ ये हमारे लिए केवल कोई नारा नहीं है, छत्तीसगढ़ की उन्नति व सामाजिक न्याय के लिए एक ध्येय है। छत्तीसगढ़ की जनता और कांग्रेस पार्टी में उनका अटूट विश्वास, विकास की अविरल धारा को आगे बढ़ाता रहेगा। हम मिलकर काम करेंगे और छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन में बदलाव लाते रहेंगे।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *