बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित एरिया बीजापुर में एक बार फिर नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। ये पूरा मामला बीजापुर जिले के ईलमिड़ी थाना का है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने मृतक ग्रामीण पर मुखबिरी का आरोप लगाया था और घर से अगवा कर ले गए थे। शव बरामद होने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस ने पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
दरअसल, 18 जून रविवार की रात ग्राम आईपेंटा थाना ईलमिड़ी के ग्रामीण धुर्वा धर्मैया पिता किष्टैया उम्र 45 वर्ष को अज्ञात नक्सलियों द्वारा घर से अपहरण कर अपने साथ ले गये थे। जानकारी अनुसार 19 जून सोमवार को धुर नक्सल प्रभावित गांव आईपेंटा के जंगली पहाड़ी में ग्रामीणों एवं परिजनों द्वारा मृतक का शव बरामद किया गया। शव के पास से नक्सलियों द्वारा छोड़ा गया एक पर्चा मिला, जिसमें पुलिस मुखबीर का आरोप लगाकर हत्या करने की बात लिखी हुई है। बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इसकी पुष्टि की है।
पुलिस के अनुसार परिजन एवं ग्रामीण द्वारा मंगलवार 20 जून को थाना ईलमिड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। जानकारी में यह भी बताई गई है कि वर्ष 2020 में मृतक ग्रामीण के पुत्र की भी हत्या नक्सलियों द्वारा की गई है। इस प्रकरण में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया गया है। इस मामले में थाना ईलमिड़ी द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।