दुधवा नेशनल पार्क में बाघों की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई, मुख्यमंत्री योगी ने घटना का लिया संज्ञान

प्रादेशिक मुख्य समाचार

लखनऊ. योगी सरकार ने दुधवा नेशनल पार्क में बाघों की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई की है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश के बाद लापरवाह अधिकारियों पर हंटर चलाया है. मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक के बाद दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर को भी हटा दिया गया है.

बता दें कि वन मंत्री अरुण सक्सेना की जांच में दुधवा में लापरवाही के चलते बाघों की मौत का खुलासा हुआ है. दरअसल, दुधवा टाइगर रिजर्व में बीते डेढ़ माह में 4 बाघों की मौत हुई थी. दुधवा में बाघों की मौत मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई की है.

सीएम योगी का लापरवाह अधिकारियों पर हंटर चला है. दुधवा एफडी बी. प्रभाकर को हटा दिया गया है. अब दुधवा फील्ड डायरेक्टर ललित कुमार होंगे. DFO बफर सुंदरेश को भी हटाकर एटा भेजा गया. इसके साथ ही लापरवाही के चलते 3 रेंजरों पर भी कार्रवाई हुई है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *