कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का आरएसएस-भाजपा पर बड़ा आरोप….

प्रादेशिक मुख्य समाचार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं। इस बीच कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि आरएसएस और भाजपा के नेता पादरी बनकर धर्मांतरण करा रहे हैं।

फिर रायपुर में इनके भाजपा नेता धर्मांतरण पर हल्ला करते हैं। मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। भाजपा केवल निचले स्तर की राजनीति करने में लगी हुई है। कांग्रेस के आरोप को भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कॉमेडी बताते हुए कहा कांग्रेस का यह वैचारिक संक्रमण है।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के संरक्षण में धर्मांतरण हो रहा है। वही ईसाई समाज के पदाधिकारी अरुण पन्नालाल का कहना है कि चुनावी मौसम का राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप लग रहा है। हम तो चाहते हैं कि देश में शांति स्थापित हो। इसके लिए हमारे चर्च में आकर देखें हम क्या करते हैं और क्या नहीं करते।

कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद के आरोप पर बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस का बयान कॉमेडी और वैचारिक संक्रमण है। सरकार के संरक्षण में धर्मातरण हो रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *