भानुप्रतापपुर। नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत लगातार दो बार से भूमि बेचने का कार्य किया जा रहा है बाद में उस भूमि को विरोध करने के बाद निरस्त किया जा रहा है। इस कार्य को देखते हुए कहीं ना कहीं कुछ धांधली नजर आ रही है यह पहली बार होगा कि भूमि को नगर पंचायत द्वारा बेचा जा रहा है। हमेशा यह देखा गया है कि नगर पंचायत नगर पालिका द्वारा कहीं दुकान बनाकर कांप्लेक्स बनाकर उसकी विधिवत नीलामी की जाती है और उस दुकान का किराया नगर पंचायत को आय के रूप में मिलता है, पिछली बार भी मीडिया द्वारा ज्ञात हुआ है कि किसी एक रसूखदार व्यापारी द्वारा पैसा लगाकर उस जमीन का पट्टा बनवा कर उसी व्यापारी को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से आपस में सेटिंग करके बेचने का कार्य किया जा रहा है। पिछड़ा वर्ग व आदिवासी क्षेत्र होने के नाते यहां गरीब जनता व्यवसाय करती है और महंगे महंगे किराया देकर दुकान में अपना व्यवसाय कर रही हैं वहीं यूवा शिक्षित बेरोजगार भटक रहे है नगर पंचायत के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि इस विषय पर मौन होकर चुप्पी साधे हैं जिसका पिछड़ा वर्ग ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद जैन घोर निंदा कर रही है।