20 हजार रिश्वत लेते महिला सरपंच गिरफ्तार

प्रादेशिक मुख्य समाचार

मंडला। मध्यप्रदेश के जबलपुर लोकायुक्त ने मंडला जिले में रिश्वतखोरी मामले में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के गृहग्राम जेवरा में लोकायुक्त ने महिला सरपंच को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. मंडला जिले में एक सप्ताह के भीतर यह तीसरी बड़ी कार्रवाई हुई है.

दरअसल पूरा मामला यह है कि शासन की जनकल्याणकारी संबल योजना के तहत ग्राम जेवरा निवासी चरखी बाई के पति की मौत हो जाने पर महिला को संबल योजना के तहत राशि मिला था. उसके एवज में पंचायत की महिला सरपंच राजकुमारी बाई कुलस्ते ने 20 हजार रुपए रिश्वत की मांगी थी.

जिसके बाद पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत लोकायुक्त जबलपुर से की. शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से महिला सरपंच के घर में दबिश दी, जहां आरोपी महिला सरपंच को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल लोकायुक्त पुलिस आरोपी महिला सरपंच से मामले में पूछताछ कर रही है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *