शहडोल. नईदुनिया प्रतिनिधि। आरबीआई ने 2000 के नोटों को पूरी तरह से वापस लेने का फैसला किया है। इसके बाद से लोगों के यहां रखे हुए 2000 के नोट अब बाहर निकलने लगे हैं। बाजार में पिछले लंबे समय से 2000 का नोट गायब था लेकिन अचानक इस तरह के फरमान के बाद अब बाजार में यह नोट अचानक से नजर आने लगा है। इसके बावजूद लोगों में थोड़ा सा डर है और वे अब 2000 के नोट बाहर निकालने लगे हैं और चाहते हैं कि जल्दी से जल्दी यह नोट बदल जाए।
पेट्रोल पंप पर जाकर दे रहे
जिन लोगों के पास 2000 का नोट है वे इसे अपने पुराना कर्जा चुकाने में और पेट्रोल भरवाने में खर्च कर रहे हैं । जिला मुख्यालय के पेट्रोल पंप पर जब इस बात की तहकीकात की गई तो पता चला कि पेट्रोल पंप पर अमूमन एक से दो नोट ही 2000 के आया करते थे लेकिन शनिवार को इनकी संख्या में अच्छा खासा इजाफा हुआ है।
पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी ने बताया कि शनिवार को ठेकेदार अपने कर्मचारियों को पेमेंट करते हैं यही कारण है कि इस बार शनिवार को कर्मचारी जब पेट्रोल भरवाने आए तो इनके पास 2000 के नोट हाथ में थे। पेट्रोल पंप कर्मचारी का कहना है कि शनिवार को 50 से 60 नोट 2000 के ढाई बजे तक आ चुके थे।
सराफा में भी दो हजार का नोट
इसी तरह सराफा बाजार में भी 2000 के नोटों का चलन अचानक दिखने लगा है । ज्वेलर्स संचालक मनीष सराफ ने बताया कि कुछ लोगों का पैसा उधार था उस पैसे को चुकाने के लिए आज वह लोग 2000 के नोट लेकर पहुंचे हैं।
23 मई से 30 सितंबर तक बदल सकते हैं
गौरतलब है कि आरबीआई ने साफ कहा है कि 2000 के नोट को आम जनता 23 मई से 30 सितंबर तक बैंक की शाखाओं में जाकर बदल सकती है या फिर अपने खाते में जमा करा सकती है । आरबीआई ने यह भी कहा है कि ग्राहक खाते में 2000 नोट के रूप में कितनी राशि जमा कर सकते हैं । खाता ना होने पर एक बार में 20 हजार तक बदल सकते हैं । केंद्रीय बैंक ने कहा है कि क्लीन नीट पॉलिसी के तहत यह नोट वापस लिए जा रहे हैं आरबीआई ने साफ कहा है कि 2000 रुपए के नोटों को बैंक खाते में जमा करने के लिए किसी भी प्रकार के नियमों का पालन करने की आवश्यकता नहीं है।