रायपुर। शासन – प्रशासन से लगातार गुहार लगाने के बाद भी अवैध शराब बिक्री पर लगाम न लगने से त्रस्त व आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव के दौरान ही इस पर स्थायी रोक लगाने व लिप्त तत्वों के खिलाफ ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित मंदिर हसौद थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है व इसकी प्रतिलिपि जनप्रतिनिधियों को सौंप जनभावना की सम्मान कराने का आग्रह किया है।
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा लाल उमेद सिंह, थाना प्रभारी अविनाश सिंह को बीते बुधवार 5 फरवरी को सौंपे गये इस ज्ञापन की प्रति क्षेत्रीय सांसद बृजमोहन अग्रवाल, क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत सिंह साहेब व शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा को प्रदत्त की गयी है। ज्ञापन में पूर्व राज्यपाल रमेश बैस जी के गृह ग्राम होने की जानकारी देते हुये बताया गया है कि लगातार शिकायत व पुलिसिया कार्यवाही के बाद भी इसमें लिप्त तत्व अपने गतिविधियों से बाज नहीं आ रहे हैं जिसके चलते ग्राम में अशांति का वातावरण बना रहता है और कभी भी कोई अनहोनी घटना घटित हो सकता है। ग्राम में जुआ होने की जानकारी देते हुये इनमें लिप्त तत्वों के खिलाफ ठोस एवं प्रभावी कार्यवाही करने व इन असामाजिक गतिविधियों पर स्थायी रोक लगाने कठोर कार्यवाही का आग्रह किया है। शर्मा ने शासन – प्रशासन की विफलता पर ग्रामीणों को एकजुट हो आंदोलनात्मक कदम उठाने का आग्रह किया है व उनके अभियान को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन देते हुये संपन्न होने जा रहे पंचायत चुनाव में इसे एक मुद्दा बनाने व शराब – जुआ व इनमे लिप्त तत्वों के प्रति नरम रुख अपनाने वाले प्रत्याशियों को सबक सिखाने का आग्रह किया है।
ग्रामीण सूत्रों के अनुसार खासकर एक आपराधिक रिकार्डधारी असामाजिक तत्व ने आतंक मचा रखा है और ग्रामीणों को चुनौती देते हुये खुले आम शराब बेच रहा है तथा उसके आतंक के चलते ग्रामीण सामने आने से कतराते हैं। ज्ञापन में सरपंच वीर सिंह वर्मा, उपसरपंच प्रहलाद साहू, पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण ठाकुर, परमानंद सिंह ठाकुर, नूतन साहू, टेकराम साहू, रामनारायण सिंह ठाकुर आदि सहित सरपंच संघ के अध्यक्ष गोपाल धीवर के हस्ताक्षर है। इधर पंचायत चुनाव के चलते कई ग्रामों में पियक्कड़ों की बन आने व कई प्रत्याशियों के घर इनके जमावड़ा लगने की जानकारी कई ग्रामों के ग्रामीणों से मिल रही है।