_महाकुंभ में बवाल: गुस्साई भीड़ ने किया विरोध प्रदर्शन, प्रशासन मौन_

धर्म एवं अध्यात्म मुख्य समाचार

प्रयागराज। महाकुंभ का आज 25वां दिन है। देश और दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि पांटून पुल नंबर 19 पर भारी हंगामा हुआ। हंगामा इतना बढ़ा कि श्रद्धालुओं ने मौके पर विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया। श्रद्धालुओं की समस्या का समाधान करने के बजाय प्रशासन ने चुप्पी साध ली। जिससे श्रद्धालु और ज्यादा नाराज हो गए। वहीं मेला प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर सुरक्षाबल तैनात किया है।

पांटून पुल नंबर 19 पर हंगामा

लोगों का आरोप है कि पुल बंद कर दिया गया है और श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर अधिकारियों को पुल पार करने की अनुमति मिल रही है। इससे गुस्साई भीड़ ने मौके पर विरोध करना शुरू कर दिया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाबल और प्रशासनिक अधिकारी तैनात हैं। प्रशासन की चुप्पी पर श्रद्धालुओं में नाराजगी बढ़ रही है। बताया जा रहा है कि अन्य दिनों की तुलना आज कई वीवीआईपी गेस्ट संगम नगरी पधार रहे है। जिनके आगमन की तैयारियों में प्रशासन जुटा हुआ है।

महाकुंभ में वीआईपी कल्चर हावी होने के आरोप

महाकुंभ में लगातार वीआईपी कल्चर हावी होने के आरोप लग रहे हैं। कई विपक्षी पार्टी के नेता इसको लेकर योगी सरकार पर निशाना साध रहे है। नेताओं के साथ-साथ आम जनता भी वीआईपी कल्चर को लेकर सवाल खड़ा कर रही है। इन सब के बीच पांटून पुल नंबर 19 पर हंगामे की खबर प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा सकती है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह महाकुंभ पहुंचे है। वहीं मणिपुर के सीएम भी गंगा स्नान करने के लिए संगम नगरी आ रहे है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *