रिपब्लिक डे स्पेशल: इन देशभक्ति गानों को सुनकर मनाएं 26 जनवरी का जश्न

मनोरंजन मुख्य समाचार राष्ट्रीय

हर साल 26 जनवरी को पूरा देश गणतंत्र दिवस के रूप में मनाता है. इस दिन हर दफ्तर, स्कूल और कॉलेज में रंगारंग कार्यक्रम होते हैं. जिसमें देशभक्ति गानों के जरिए जश्न मनाया जाता है. ऐसे में हम आपके लिए बॉलीवुड के कुछ देशभक्ति गानों की लिस्ट लेकर आए हैं. जिन्हें सुनकर आप इस दिन के जश्न को और दोगुना कर सकते हैं.

रंग दे बसंती – आमिर खान की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का ये गाना आपके गणतंत्र दिवस के जश्न के लिए एकदम परफेक्ट है. इसके बोल और संगीत आपके दिल में भी देशभक्ति का जोश भर देंगे.

संदेशे आते हैं – सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर’ का गाना “संदेशे आते हैं” हर भारतीय का पसंदीदा देशभक्ति गाना है. जिसे फौजियों की जिंदगी पर फिल्माया गया है. इस गाने को जावेद अख्तर ने लिखा था. जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. इसके बिना 26 जनवरी का जश्न अधूरा है.

ऐ वतन – आलिया भट्ट और विक्की कौशल की ‘राजी’ का ये गाना भी देशभक्ति से भरा हुआ है. इस गाने को यूट्यूब पर करीब 153 मिलियन व्यूज मिले है.

तेरी मिट्टी – अक्षय कुमार स्टारर ‘केसरी’ का गाना ‘तेरी मिट्टी’ भी वीरों के बलिदान की गाथा है. जिसे फेमस सिंगर बी प्राक ने अपनी आवाज दी है. इस गाने को को यूट्यूब पर 369 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

ऐसा देश है मेरा – शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की ‘वीर-ज़ारा’ को लोगों ने खूब पसंद किया था. वहीं फिल्म का गाना ‘ऐसा देश है मेरा’ आज भी हर लोगों की जुबां पर रहता है. इस गाने को लता मंगेशकर, प्रीता मजूमदार, गुरदास मान, उदित नारायण जैसे बेहतरीन सिंगर्स ने गाया है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *