गौतम अडानी समूह की कंपनी- अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) के निवेशकों के लिए गुरुवार का दिन बेहद खास रहा। सप्ताह के चौथे दिन इस कंपनी के शेयर करीब 6% बढ़ोतरी के साथ 1249.20 रुपये पर पहुंच गए। कारोबार के अंत में यह शेयर 5.19% बढ़कर 1243.90 रुपये पर बंद हुआ। बीते पांच दिनों की गिरावट के बाद कंपनी के शेयरों में यह तेजी देखने को मिली है। वहीं, शेयर बाजार में गुरुवार को सुस्ती रही और सेंसेक्स लाल निशान पर बंद हुआ।
अडानी पोर्ट्स के लिए अच्छी खबर
इस बीच, अडानी पोर्ट्स के प्रबंध निदेशक करण अडानी ने केरल के विझिंजम बंदरगाह पर एमएससी मिशेला के आगमन के बारे में जानकारी दी है। छह महीने से भी कम समय में बंदरगाह पर पहुंचने वाला यह 100वां कॉमर्शियज जहाज है। बंदरगाह पर 12 जुलाई, 2024 को पहला जहाज आया था जो 300 मीटर लंबा चीनी जहाज ‘सैन फर्नांडो’ था।
अधिकारी ने कहा कि मुंबई से आया 299.87 मीटर लंबा जहाज ‘एमएससी मिशेला’ कंटेनर को उतारने के बाद शंघाई के लिए रवाना हो जाएगा। बता दें कि आधुनिक उपकरणों और उन्नत स्वचालन के अलावा आईटी प्रणालियों से लैस विझिंजम भारत का पहला अर्ध-स्वचालित बंदरगाह है। इस अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का विकास अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत किया है।
ब्रोकरेज का अनुमान
बीते दिनों जापानी ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयर के लिए टारगेट प्राइस निर्धारित किया था। नुवामा ने शेयर के लिए 1,960 रुपये का टारगेट प्राइस देते हुए खरीदने की सलाह दी। ब्रोकरेज को वित्त वर्ष 2029 तक पोर्ट ऑपरेटर के लिए राजस्व और एबिटा वृद्धि की उम्मीद है। हाल ही में कंपनी ने साल 2030 तक 1 बिलियन टन कार्गो को संभालने के अपने लक्ष्य की पुष्टि की। नुवामा के मुताबिक इस लक्ष्य को बड़े पैमाने पर घरेलू कार्गो में वृद्धि से बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
