मुंबई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसी) की महिला चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 और एकदिवसीय घरेलू सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी हैं।
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम में नंदिनी कश्यप, सजना सजीवन और राघवी बिष्ट को शामिल किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली अरुंधति रेड्डी को एकदिवसीय और टी-20 टीमों में जगह नहीं मिली। स्मृति मंधाना टीम की उप कप्तान होगी। तीनों टी-20 मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे।