फिर बदले मौसम का मिजाज, कई जिलों में हो सकती हैं बूंदाबांदी

प्रादेशिक मुख्य समाचार

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है। बंगाल में खाड़ी में दबाव बन रहा है, जो उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और चक्रवाती तूफान के रूप में उत्तर भारत में प्रवेश करेगा। जिसके कारण जबलपुर सहित के जिलों में आज और कल आंशिक बादल छा सकते हैं। इसके साथ ही कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। अन्य जिलों में 15 मई के बाद तेज गर्मी, तापमान बढ़ने के साथ लू चलने के आसार है।

प्रदेश में 15 मई के बाद हीट वेव चल सकती है। ग्वालियर संभाग के साथ छतरपुर, भिंड़, मुरैना, नौगांव, खजुराहो, पन्ना में गर्मी का असर तेज तो इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर में असर थोड़ा कम रहेगा। देश के सबसे गर्म शहरों में दूसरे नंबर पर एमपी का रतलाम जिला है। जिले में 45.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।

25 शहरों में 40 से अधिक रहा तापमान

धार 43.9, दमोह 42.8, खजुराहो 41.8, नोगांव 41.1, भोपाल 41.2, टीकमगढ़ 43, उमरिया 40.2, ग्वालियर 42.6, गुना 42.8, नर्मदापुरम 41.5, इंदौर 41.8, खंडवा 42.5, खरगोन 42, रायसेन 41 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *