चुनाव आयोग की सख्ती, CM एकनाथ शिंदे के बैग की पालघर हेलीपैड पर जांच

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

CM Eknath Shinde: बड़ी खबर महाराष्ट्र से आई है। महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे बैग की जांच की गई है। एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पालघर पहुंचे थे। पालघर हेलीपैड पर उतरते ही चुनाव आयोग के अधिकारिय़ों ने मुख्यमंत्री के हलीकॉप्टर और बैग की जांच की।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से पहले पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के  भी सामान की चेकिंग की गई थी। अब पालघर में सीएम शिंदे का बैग भी चेक किया था।

नितिन गडकरी के हेलीकॉप्टर की EC अधिकारियों ने की थी जांच

बुधवार सुबह लातूर पहुंचे बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हेलीकॉप्टर की चुनाव आयोग के अधिकारियों ने जांच की है। हेलीकॉप्टर की चुनाव अधिकारियों ने महाराष्ट्र के लातूर में जांच की थी। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को लातूर जिले के औसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी अभिमन्यु पवार के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे। इसी दौरान निर्वाचन आयोग की टीम वहां पहुंची और अधिकारियों ने उनके हेलिकॉप्टर और बैग की चेकिंग की।

देवेंद्र फडणवीस का भी बैग हुआ चेक
भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई ने बुधवार को ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें सुरक्षाकर्मी उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ‘बैग’ की जांच करते हुए दिख रहे हैं। बीजेपी ने कहा कि केवल दिखावे के लिए संविधान का सहारा लेना पर्याप्त नहीं है और सभी को संवैधानिक व्यवस्था का पालन भी करना चाहिए। बीजेपी ने पोस्ट में कहा कि कुछ नेताओं को ‘नाटक’ करने की आदत है।

उद्धव ठाकरे की दो दिन में दो बार जांच

इससे पहले शिवसेना (UBT) के चीफ उद्धव ठाकरे की दो दिन में दो बार चोकिंग की गई थी। सोमवार को यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर से उतरते ही EC के अधिकारियों ने उद्धव ठाकरे का बैग चेक किया। वो महाराष्ट्र के विदर्भ के दौरे पर थे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार (11 नवंबर) को वनी में संजय डेरकर के प्रचार के लिए पहुंचे थे शिवसेना (यूबीटी) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बैग चेकिंग का वीडियो भी शेयर किया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *