सोनी टीवी पर आने वाले शो केबीसी 16 का इस हफ्ते का एपिसोड काफी खास होने वाला है. महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर कोई नहीं बल्कि 12वीं फेल फिल्म के हीरो विक्रांत मैसी और असली हीरो आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार आने वाले हैं. हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है. शो में मनोज की मां शिकायत करते हुए अमिताभ बच्चन से कहती हैं कि उनका बेटा कभी दीवाली पर घर नहीं आया है.
मनोज की मां ने अमिताभ बच्चन से की शिकायत
शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में मनोज की मां अमिताभ बच्चन से शिकायत करते हुए नजर आ रही हैं. वो कह रही हैं कि मनोज कभी दिवाली पर घर नहीं आता है. ये दिवाली ही नहीं बल्कि किसी भी त्योहार पर घर नहीं आता है. मां के शिकायत करने के बाद मनोज कुमार कहते हैं, “सर पुलिस त्योहार नहीं मना सकती. मैंने आज तक एक भी दिवाली नहीं मनाई. एक बार जब आप खाकी पहन लेते हैं तो आपका कोई धर्म या जाति नहीं होती, आप एक पुलिसकर्मी के रूप में अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर देते हैं. पुलिस अधिकारी की कोई निश्चित शिफ्ट भी नहीं है. कभी-कभी वे पूरे दिन और कभी-कभी लगातार तीन दिनों तक भी काम करते हैं.”
मनोज कुमार ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ शो का किया शुक्रिया
शो के सेट पर पहुंचते ही मनोज कुमार होस्ट अमिताभ बच्चन से यूपीएससी के लिए तैयारी कर रहे बच्चों के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं. मनोज कहते हैं, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह शो यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए इतना फायदेमंद होगा. हम शो के जरिए यूपीएससी की तैयारी के लिए पान की दुकान या सड़क किनारे रेस्ट्रों में खड़े होकर रात 9 बजे का इंतजार करते थे. कई बार ऐसा भी आया जब हमें लगा कि हमारी तैयारी पूरी हो गई है. लेकिन जैसे ही आपने प्रश्न पूछना शुरू किया, हमें एहसास हुआ कि हमारी तैयारी पर्याप्त नहीं थी. तब तक स्कूलों में सामान्य ज्ञान को ज्यादा प्राथमिकता नहीं दी जाती थी.”
मनोज कुमार ने फिल्म 12वीं फेल के बारे में की बात
सामने आए प्रोमो में दिखा जाता है कि 12वीं फेल फिल्म के हीरो विक्रांत मैसी के रोल के बारे में मनोज कुमार बात करते हैं. इस फिल्म में विक्रांत मैसी ने आईपीएस ऑफिसर का रोल निभाया है. ये फिल्म असल जिंदगी पर आधारित है, जो आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार की जिंदगी पर बनी है. प्रोमो में मनोज, अमिताभ बच्चन को बताते हैं, “एक समय ऐसा था जब हम आर्थिक रूप से बहुत कमजोर थे. सुबह से रात तक सिर्फ एक बार ही खाना खाने का मौका मिलता था.” इस पर अमिताभ बच्चन कहते हैं कि कहां से शुरुआत हुई आपकी मनोज जी और आज आप इंस्पेक्टर ऑफ जनरल ऑफ पुलिस के पद पर हैं. बहुत बहुत बधाई हो आपको.