लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद वजह ढूंढ रहीं मायावती, क्‍या आकाश आनंद की होगी वापसी?

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

बसपा सुप्रीमो मायावती ने नवगठित सेक्टर प्रभारियों से 20 जून तक हार के कारणों की पूरी रिपोर्ट मांगी है। सेक्टर प्रभारियों को यह बताना होगा कि इसमें कितने डमी उम्मीदवार थे और कितनों के चयन में लापरवाही बरती गई है। मायावती के निर्देश पर प्रयागराज मंडल में बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मंडलीय प्रभारी अशोक गौतम समेत दो को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। पार्टी की मजबूती को लेकर मायावती के फिर से सक्रिय होने के साथ ही आकाश आनंद को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। पार्टी में कई लोगों को आकाश आनंद की वापसी की उम्‍मीद भी है।

सेक्टर प्रभारियों की बैठक शुरू: बसपा सुप्रीमो ने नवगठित सेक्टर प्रभारियों के साथ बैठक का दौर शुरू कर दिया है। पार्टी मुख्यालय पर रविवार को अलीगढ़, आगरा, कानपुर व प्रयागराज मंडल के बने सेक्टर की बैठक हुई। बसपा सुप्रीमो ने पहले सेक्टर प्रभारियों के साथ सामूहिक बैठक की, इसके बाद मंडलीय प्रभारियों के साथ अलग-अलग बैठक कर फीड बैक लिया। सूत्रों का कहना है कि इन चारों मंडल में आने वाले लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के चयन और हार के कारणों के बारे में जानकारी ली।

आकाश को लेकर भी हुई चर्चा

मायावती ने बैठक में सेक्टर प्रभारियों से पूछा कि हार की मुख्य वजह क्या रही? अपना ही वोट हमें पूरी तरह से क्यूं नहीं मिल पाया। चुनाव में जिलाध्यक्षों ने कितनी मेहनत की। इसके साथ ही आकाश आनंद को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में मंडल प्रभारियों ने आकाश आनंद को हटाने से नुकसान होने की बात कही। इससे माना जा रहा है कि आकाश की वापसी हो सकती है।

20 के बाद बड़ी बैठक

बसपा सुप्रीमो ने सभी सेक्टर प्रभारियों से 20 जून तक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर लखनऊ में पदाधिकारियों की बैठक होगी। रिपोर्ट के आधार पर ही जिलाध्यक्षों व मंडल प्रभारियों पर कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि कई जिलाध्यक्षों को हटाया जाएगा और उनके स्थान पर अनुभवी के साथ ही मेहनती युवाओं को मौका दिया जाएगा। बसपा सुप्रीमो ने बैठक में निर्देश दिया है कि संगठन बनाने का भी निर्देश दिया है।

अशोक गौतम हटाए गए

बसपा सुप्रीमो के निर्देश पर मुख्य जोन प्रभारी राजू गौतम ने प्रयागराज के पूर्व मंडलीय प्रभारी अशोक कुमार गौतम और लोकसभा प्रत्याशी शुभ नारायण गौतम को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *