Reliance Home Finance share: शेयर बाजार में ज्यादातर पेनी स्टॉक ऐसे हैं जिसकी अचानक से डिमांड बढ़ जाती है। इसके पीछे कोई ठोस वजह नहीं होती। ऐसा ही एक पेनी स्टॉक- रिलायंस होम फाइनेंस का है। अनिल अंबानी की इस फाइनेंस कंपनी के शेयर में एक बार फिर तूफानी तेजी आई है।
शेयर की कीमत
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को रिलायंस होम फाइनेंस के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। ट्रेडिंग के दौरान इस शेयर की कीमत 3.67 रुपये पर पहुंच गई। एक दिन पहले शेयर की क्लोजिंग 3.50 रुपये पर हुई थी। 9 जनवरी 2024 को इस शेयर की कीमत 6.22 रुपये थी। यह 52 हफ्ते का हाई है। वहीं, 17 अगस्त 2022 को शेयर 1.61 रुपये के स्तर तक लुढ़क गया था। बता दें कि यह शेयर करीब 6 साल पहले 110 रुपये के स्तर पर था।
अनिल अंबानी का रिलायंस होम फाइनेंस में दांव
रिलायंस होम फाइनेंस, अनिल अंबानी के दिवालिया फर्म रिलायंस कैपिटल की सब्सिडयरी है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो मार्च तिमाही तक 0.74 फीसदी पर प्रमोटर की दावेदारी है। वर्तमान में अनिल अंबानी के पास रिलायंस होम फाइनेंस के 2,73,891 शेयर हैं। पत्नी टीना के पास 2,63,474 शेयर, बेटे जय अनमोल अंबानी के पास 28,487 शेयर हैं। पब्लिक शेयरहोल्डिंग की बात करें तो 99.26 फीसदी है।
मैनेजमेंट में हुआ बदलाव
हाल ही में रिलायंस होम फाइनेंस के मैनेजमेंट में बदलाव हुआ है। बीते 15 अप्रैल को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में गोपाल रामारत्नम, रविशेखर पांडे और हीना जयसिंघानिया को इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के तौर पर एंट्री को मंजूरी दी गई। रिलायंस होम फाइनेंस के दिसंबर तिमाही नतीजे की बात करें तो राजस्व में 99.89% की भारी गिरावट आई है। हालांकि, कंपनी का घाटा भी साल-दर-साल 98.97% कम हुआ।