रायपुर, 27 अगस्त 2020 शहर में बढ़ते करोना संक्रमण की चपेट में अब रायपुर नगर निगम जोंन अध्यक्ष भी आ गये है| रायपुर नगर निगम जोन-३ के अध्यक्ष डॉ प्रमोद साहु करोना पाजेटिव पाए गए| कुछ दिनों से सर्दी खांसी व् बुखार से पीड़ित थे| टेस्ट कराने पर करोना संक्रमित पाए गए| अभी घर पर ही रह कर इलाज करा रहे है| सम्भवतः कल वो किसी निजी अस्पताल में भर्ती हो सकते है|