प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भगवान हनुमान की जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
श्री मोदी ने मंगलवार को राजस्थान में टोंक जिले के उनियारा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में बोलते हुए हनुमान जयंती की देश के लोगों को शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा “आज रामभक्त हनुमान जयंती का पवित्र दिन है और पूरे देश को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं। मैं आप लोगों का आभारी हूं कि मुझे गदा देकर बजरंगबली की जय करने का अवसर दे दिया। महावीर, वीरों के वीर बजरंग बली की जयंती पर मेरा सौभाग्य हैं कि मुझे शूरवीरों की धरती सवाईमाधोपुर आने का मौका मिला है।”
उन्होंने कहा “चुनाव के दिन है एक दिन में दो तीन राज्य में जाना होता है, इसलिए सभा का समय पहले से तय होता है लेकिन इस सभा में हुजूम का हुजूम आ ही रहा है, पूरा जुलूस आ रहा है, मुझे लगता हैं कि मेरी सभा पूरी होने के बाद भी लोग आते रहते हैं जो पहुंच नहीं पाये है और रास्ते में है उनके लिए मैं क्षमा मांगता हूं क्योंकि मैं इंतजार नहीं कर सकता, मुझे आगे भी जाना पड़ेगा।”
श्री मोदी ने कहा “मैं लोगों का यह उत्साह देख रहा हूं कि जो एक मजबूत भारत के लिए आर्शीवाद है, इसलिए हर तरफ एक ही गूंज हैं फिर एक बार मोदी सरकार।”