होली के त्यौहार के पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं दे दी हैं। सीएम साय का प्रदेश के लोगों को रंगों के त्यौहार में एक नया अंदाज भी देखने को मिला है। प्रदेशवासियों को सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर वीडियो लॉन्च किया है।
सीएम साय ने होली की शुभकामनाएं देते हुए मोदी की गारंटी की बार भी की है। इस वीडियो में भाजपा शासन द्वारा चुनाव से पहले किए गए प्रदेश की जानता से वादों को पूरा करने की बात कही है। इसके साथ ही आपको बतादें कि मुख्यमंत्री साय द्वारा देश और प्रदेश के सांस्कृतिक पर्वों का विशेष संज्ञान लेते हुए उन्हें प्रोत्साहन देने का लगातार काम किया जा रहा है। इस तरह के कार्यक्रम और आयोजन प्रदेश की सरकार भव्यता के साथ कर रही है।
सीएम साय ने पोस्ट करते हुए लिखा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘पूरा होवत हे गारंटी हर बार
आगे-आगे खुशहाली के होली तिहार,जम्मो प्रदेशवासी ला होली के अब्बड़ अकन बधई अउ शुभकामना’। इस पोस्ट के साथ ही सीएम साय ने होला का एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें होगी की शुभकामनाओं के साथ मोदी की गारंटी का पूरा किया गया वादा का जिक्र है। यह वीडियो छत्तीसगढ़ी भाषा में है। इसके माध्यम से एक बार फिर साय सरकार ने छत्तीसगढ़ी पन को दिखाते हुए प्रदेश के लोगों का मन जीतने का काम किया है।