सोना रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला, चांदी भी हो गई सस्ती, चेक करें लेटेस्ट रेट

मुख्य समाचार व्यापार जगत

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सोने की कीमतें आज धराशायी हो गईं। चांदी भी आज यानी शुक्रवार को औंधेमुंह गिरी है। आज सर्राफा मार्केट में भी सोने-चांदी के रेट आसमान से गिर गए हैं। 24 कैरेट सोना गुरुवार के बंद भाव के मुकाबले 669 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर ₹66245 रुपये पर खुला। गुरुवार को यह 66968 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। जबकि, गुरुवार को चांदी 75448 रुपये प्रति किलो की रेट से खुलकर 75045 रुपये पर बंद हुई। आज चांदी 1258 रुपये गिरकर 75045 रुपये पर खुली।

अब 23 कैरेट सोने का भाव 666 रुपये सस्ता होकर 65980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 613 रुपये कम होकर 60680 रुपये पर आ गई है। 18 कैरेट का रेट अब 49683 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। आज यह 503 रुपये सस्ता हुआ है। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। दूसरी ओर 14 कैरेट गोल्ड का भाव 392 रुपये प्रति 10 ग्राम कम होकर 38753 रुपये पर आ गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *