सिंचाई कॉलोनी योजना में तत्काल विराम लगे : श्रीवास्तव

प्रादेशिक मुख्य समाचार

भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर शांति नगर स्थित सिंचाई कॉलोनी में व्यवसायिक कांप्लेक्स निर्माण का विरोध किया है । साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से कुछ सवाल भी किए हैं भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि क्या राजधानी का विस्तार नहीं होना चाहिए अर्थात कोई भी निर्माण शहर के चारों ओर बाहर की ओर हो जिससे शहर के आंतरिक क्षेत्र में पर्यावरण बेहतर रहे । भाजपा सरकार ने शहर के हृदय स्थल एवं शहर की सबसे कीमती जमीन पर पर्यावरण के दृष्टिकोण से 19 एकड़ में ऑक्सीज़ोन का निर्माण किया जिसका उद्घाटन भी कांग्रेस की सरकार के लोगों ने किया । साथ ही क्या आज रायपुर शहर को नियंत्रित यातायात व्यवस्था की आवश्यकता नहीं है इसलिए क्यों न अब सरकार इस तरह की योजना को तीन-चार किलोमीटर शहर के चारो ओर बाहर की ओर बनाएं । क्यों न सरकार सभी शासकीय क्षेत्र में पर्यावरण एवं यातायात की व्यवस्था से निर्माण न करने का निर्णय करें । शासन की वित्तीय व्यवस्था ठीक ना होने के बावजूद इस तरह की योजना लागू करना ठीक नहीं है । क्या पर्यावरण के दृष्टिकोण से सिंचाई कॉलोनी क्षेत्र में हजारों पेड़ काटना उचित है । क्या वर्षों से शासन की सेवा कर रहे शासकीय कर्मचारियों को वर्षा एवं कोरोना के समय इस तरह हटाना न्यायसंगत है । साथ ही शहर की पुरानी आवासीय कॉलोनी जिस से लगी हुई बहुत सी आवासीय कॉलोनीहै । यह भी हमारी संस्कृति की पुरानी विरासत है जहां सैकड़ों वर्षो से लोग रहते हैं एकाएक उसे उजाड़ना लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य है
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि उपरोक्त कारणों को दृष्टिगत रखते हुए योजना पर तत्काल विराम लगाएं ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *