अंबानी से ज्यादा मजबूत हुए अडानी

मुख्य समाचार व्यापार जगत

गौतम अडानी ने ‘टॉप 100 सबसे प्रभावशाली भारतीयों’ की लिस्ट में मुकेश अंबानी को पछाड़ दिया है। इंडियन एक्सप्रेस ने 29 फरवरी को ‘2024 के टॉप 100 सबसे प्रभावशाली भारतीयों’ की अपनी लिस्ट जारी की। इसमें देश को प्रभावित करने वाले राजनीतिक, व्यावसायिक, मनोरंजन और खेल क्षेत्रों की हस्तियों को शामिल किया गया है। इस लिस्ट में उद्योगपति गौतम अडानी ने टॉप 10 में जगह बनाई और अरबपति मुकेश अंबानी को एक स्थान से पछाड़ दिया। बता दें कि पिछले साल के मुकाबले अडानी ने इस साल 33 स्थान की छलांग लगाई है। इस लिस्ट में पहले स्थान पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी हैं और गृह मंत्री अमित शाह दूसरे स्थान पर हैं।

इन कारोबारियों ने भी बनाई जगह
इस लिस्ट में अजीम प्रेमजी 37वें स्थान पर हैं। वहीं, इन्फोसिस के संस्थापक नंदन नीलेकणि 95 वें स्थान पर हैं। 61 साल के गौतम अडानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के मुकेश अंबानी को एक स्थान से पछाड़कर टॉप 100 की लिस्ट में टॉप 10 में जगह बनाई। इस लिस्ट में अडानी के टॉप 10 में रहने के कई कारण गिनाए गए हैं। इनमें सबसे अहम कारण अधिग्रहण और ग्रीनफील्ड परियोजनाओं के जरिए “सीमेंट, बिजली, एयरपोर्ट्स, ग्रीन एनर्जी, बंदरगाह, बिजली और गैस डिस्ट्रिब्यूटर्स जैसे विभिन्न बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में तेजी से प्रगति” को बताया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के आरोपों से प्रभावित होने के बावजूद समूह ने जबरदस्त वापसी की है और स्टॉक ने अपने नुकसान की भरपाई कर ली है। इसके अलावा, संसद में विपक्ष द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद अडानी खबरों में रहे हैं कि सत्तारूढ़ दल के साथ उनकी “नजदीकी” से उनके समूह को फायदा हुआ है। योजनाओं के संदर्भ में देखें तो अडानी का अलग अलग सेक्टर्स में ₹7 लाख करोड़ के निवेश का भी प्लान है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *