देश को एक ईमानदार और मजबूत विकल्प की जरूरत : ‘आप’

मुख्य समाचार राष्ट्रीय

आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को कहा कि जिस तरह से देश की जनता महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रही है उसमें आज देश को एक ईमानदार और मजबूत विकल्प की जरूरत है।
‘आप’ के राष्ट्रीय संगठन महासचिव संदीप पाठक ने यहां कहा,“ आज देश जिस परिस्थिति से गुजर रहा है, जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक-एक करके देश की सारी संस्थाओं को खत्म कर रही है, जिस तरह से चुनावों की चोरी हो रही है, चुनावों को जीतने के लिए विपक्षी नेताओं को जेल में डाला जा रहा है, किसानों के साथ अन्याय हो रहा है, जिस तरह से देश की जनता महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रही है, उसमें आज देश को एक ईमानदार और मजबूत विकल्प की जरूरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए और अपने निजी हितों को दरकिनार करके देश के हितों को ध्यान में रखकर गठबंधन में आए हैं। हमारे लिए देश महत्वपूर्ण है, पार्टी देश के बाद आती है। इस चुनाव को इंडिया लड़ेगी। कुछ सीटों पर आम आदमी पार्टी और कुछ पर कांग्रेस अपने प्रत्याशी उतारेगी। भाजपा ने जो रणनीति बनाई थी, इस गठबंधन के बाद उसमें उलटफेर हो जाएगा। इंडिया गठबंधन देश की जनता के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा और जीतेगा।”
पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा,“ ‘आप’ शुरू से ही इंडिया समूह का एक महत्वपूर्ण स्तंभ रहा है। हम शुरू से ही इंडिया समूह की सफलता के लिए काम करते आए हैं। हालांकि कांग्रेस के साथ सीट बटवारे में कुछ समय लगा। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने देश हित को आगे रखा है। हमने पार्टी हित के बारे में नहीं सोचा है। देश हित को आगे रखते हुए इस बात को लेकर प्रतिबद्ध थे कि इस गठबंधन को सफल बनाएंगे। इसमें हम दोनों ने कुछ-कुछ समझौता किया है। अब मिलकर मजबूती से इंडिया समूह चुनाव लड़ेगा और हम दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, गुजरात में भी जीतेंगे। अब हम चुनाव प्रचार को लेकर एक को-आर्डिनेशन कमिटी बनाएंगे।”
सुश्री आतिशी ने कहा ,“ यह सत्य बात है कि जब से यह बात मीडिया में आई कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीट शेयरिंग लगभग तय हो गया है तब से हर तरफ से केजरीवाल को धमकियां आने लगीं। हमें यह कहा गया कि अगर आम आदमी पार्टी इंडिया समूह से बाहर नहीं आती है तो ईडी के साथ-साथ अब सीबीआई के माध्यम से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की योजना है। अभी भी हमारे पास खबर है कि सोमवार को सीबीआई का नोटिस आएगा और शायद कुछ दिनों में गिरफ्तारी हो जाए।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *