योगी जी ‘डायनमिक’ मुख्यमंत्री हैं: सीतारमण

मुख्य समाचार राष्ट्रीय व्यापार जगत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘डायनमिक’ मुख्यमंत्री बताते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश में 75 जिले हैं। साल में 52 सप्ताह हैं। हर जिले में कम से कम एक बार , कई बार दो बार भी एक जिले में जाते हैं। एक साल में 52 सप्ताह और 75 जिले में कम से कम एक बार जाने वाले सिर्फ और सिर्फ योगी जी हैं।
श्रीमती सीतारमण ने यहां प्रत्यक्ष कर भवन के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा “ मैं बार बार डायनामिक शब्द का क्यों उपयोग कर रही हूँ। मैं एक मिनट में उसे एक्सप्लेन करती हूँ। अगर मेरे नम्बर गलत हैं, तो मुख्यमंत्री साहब उसे करेक्ट करिये। उत्तर प्रदेश में 75 डिस्ट्रिक हैं। साल में 52 सप्ताह हैं। हर जिले में कम से कम एक बार , कई बार दो बार भी एक जिले में जाते हैं। एक साल में 52 सप्ताह और 75 जिले में कम से कम एक बार जाने वाले चीफ मिनिस्टर योगी जी हैं।”
उन्होंने कहा “डायनामिक का शब्द मैं वैसे नहीं उपयोग कर रही हूँ। इंजन की तरह हर जिला घूमते रहते हैं और काम करते रहते हैं। उनसे लखनऊ में अपॉइंटमेंट मांगना बेकार है। उस दिन, उस सप्ताह कहां होंगे, उधर जाना ही बेहतर होगा। मुख्यालय नहीं, हर जिला ही मेरा मुख्यालय ऐसा मानते हुए, डायनामिकली मूव करते हुए एक बड़े से राज्य को चला रहे हैं, तो वह डायनमिक चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ महराज जी हैं।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *