गायत्री परिवार द्वारा तरु पुत्र – तरु मित्र वृक्षारोपण अभियान का प्रारंभ

धर्म एवं अध्यात्म मुख्य समाचार

गायत्री परिवार जिला रायपुर द्वारा तरु पुत्र – तरु मित्र वृक्षारोपण महायज्ञ अभियान कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। इस अभियान के तहत रायपुर जिला में 28 जून से 10 जुलाई के मध्य माना कैंप नवोदय विद्यालय एवं बटालियन निवास कॉलोनी, बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, न्यू राजेंद्र नगर, कुशालपुर, डूमरतराई एवं शबरी आश्रम रोहणीपुरम में एवं आसपास छायादार एवं फलदार पौधे रोपे गए। ये पौधे गायत्री परिवार रायपुर जिला समन्वयक लच्छू राम निषाद के साथ गायत्री परिवार के सदस्य डॉक्टर जी एस पटेल, श्रीमती कविता डड़सेना, संगीता भोले, सुषमा ठाकुर, शमुक्ता पाठक, अशोक मित्रा, सुषमा ठाकुर, उर्मिला नेताम, आशीष राय द्वारा रोपे गए। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं नागरिकों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना है ताकि हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ एवं शुद्ध रहे साथ ही आने वाली पीढ़ी को भी प्रदूषण मुक्त शुद्ध ऑक्सीजन मिलता रहे एवं उन्हें संकट से बचाया जा सके।
इस अवसर पर लच्छू राम निषाद ने कहा कि पेड़ पौधे इस धरा के अनमोल आभूषण होते हैं। उनसे ही मनुष्य का जीवन आगे बढ़ता है। इनके अभाव में जीवन संभव नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि पेड़ पौधे अवश्य लगाएं। साथ ही उनकी रक्षा करें।
इसी अनुक्रम में डॉक्टर घनश्याम पटेल ने बताया कि 12 जुलाई को वृक्षारोपण कार्यक्रम ग्राम टेकारी, मांढर में 12 बजे आयोजित है जिसमे श्रीमती अनिता शर्मा विधायक, श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष, डॉ, देवेन्द्र नायक डायरेक्टर श्री बालाजी अस्पताल,श्री दिलीप पाणिग्रही ज़ोन समन्वयक,श्री सी पी साहु उपजोंन समन्वयक,श्री लच्छुराम निषाद जिला समन्वयक, प्राचार्य , सरपंच, प्रमुख ट्रस्टी, जिला एवं ब्लाक के सदस्यगणों, स्थानीय परिजनों उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही रायपुर जिले के उरला, धरसीवा, आरंग, अभनपुर, राजिम, तिल्दा, खरोरा एवं अन्य क्षेत्रों में भी स्थानीय गायत्री परिजनों के द्वारा भी वृहत मात्रा में वृक्षारोपण किया जाएगा, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। जिसमे फलदार/फूलदार/छायादार पौधे – आम, नींबू, नीम, अमरूद, पीपल, बरगद, कटहल, करंज, बादाम, मुनगा आदि विभिन्न प्रजाति के पौधे के साथ साथ प्रत्येक घरों में तुलसी के पौधे रोपा जाएगा। इस अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्थानीय निकायों, स्कूलों एवं विभिन्न संस्थानों आदि का भी सहयोग लिया जायेगा।

अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में शबरी आश्रम,रोहणीपुरम ,रायपुर में 11/07/2020, शनिवार के दिन वृक्षारोपण आयोजन किया गया ,जिसमें शीशम,आम,जाम,गुलमोहर,नीम,
ईमली,आँवला आदि पौधे लगाए गए।सभी ने पेड़ लगाकर तरू वृक्ष का पालन पोषण रक्षा करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री तुलसी तिवारी,व्यवस्थापक शबरी आश्रम,श्री देशमुख जी,श्री आशीष राय युवा प्रकोष्ठ प्रभारी ,श्री आदित्य झा ,श्री लालेश राम प्रधान,श्री नंदकिशोर कोसरकर ,श्री आर पी साहू जी,श्रीमती जे अरुणा जी की सहभगिता रही।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *