मोहम्मद शमी ने अर्जुन अवार्ड मिलने के बाद दी प्रतिक्रिया, कहा- लोगों की…

खेल मुख्य समाचार

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों मंगलवार को अर्जुन अवार्ड (Arjuna Award) से सम्मानित होने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. शमी ने कहा कि अर्जुन अवार्ड से सम्मानित होना सपने के सच होने जैसा है. लोगों की जिंदगी निकल जाती है, लेकिन मुझे यह अवार्ड मिल रहा है. यह मेरे लिए गर्व का क्षण है. राष्ट्रपति ने वर्ष 2023 में अलग-अलग खेलों में उत्कृष्ट्र प्रदर्शन करने वाले कुल 26 एथलीटों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया. इनमें शमी भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए सपने जैसा है, इसके लिए सबसे पहले तो धन्यवाद. मुझे ये अवार्ड मिल रहा है, इसकी खुशी है. खुद पर गर्व महसूस हो रहा है. पूरी जिंदगी निकल जाती है, लोग अवार्ड को देखते रह जाते हैं लेकिन ये मुझे मिल रहा है.

बता दें कि 33 वर्षीय दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के लिए वर्ष 2023 काफी यादगार रहा. पिछले वर्ष अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेले गए वनडे विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में शमी ने अपनी लहराती हुई गेंदों से बल्लेबाजों को खूब नचाया हौर कुल 24 विकेट लेकर टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज भी बने. टीम में जगह नहीं होने के कारण शमी को शुरुआती तीन मैचों में अंतिम एकादश से बाहर रखा गया लेकिन ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के चोटिल होते ही शमी को मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने अपनी गेंदबाजी से टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही टीमों के बल्लेबाजों में दहशत भर दी. नतीजतन, उन्होंने सात मैचों में 10.70 की औसत और 5.26 की इकॉनमी रेट से कुल 24 विकेट लिए.

विश्वकप के बाद से शमी चोटिल होने के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्हें भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में सब्जेक्ट टू फिटनेस के आधार पर चुना गया था लेकिन वह पूरी तरह से मैच फिट नहीं हो सके और टीम से बाहर हो गए. वह विश्व कप फाइनल के दौरान चोटिल हुए और अभी तक वापसी नहीं कर पाए हैं. इसको लेकर शमी ने कहा कि चोटिल होना खेल का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि वापसी में थोड़ा समय लग जाता है लेकिन सबसे बड़ी बात जो फैंस का प्यार मिला है वो सर आंखों पर है. कोशिश यही रहती है कि, जितना जल्दी हो सके हम ग्राउंड पर जा सकें. ये खुद के लिए भी अच्छा और अपनी टीम के लिए भी अच्छा है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *