सरगुजा। वर्दीधारी पुलिसकर्मी पर मोबाइल चोरी का गंभीर आरोप लगा है और हैरानी की बात ये है कि पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद होने के बावजूद अब तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.
घटना 17 मार्च 2025 की है. पीड़ित राजीव कुमार देवांगन, जो गांधी चौक में ‘चॉइस सेंटर’ नामक ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करता है. रोज की तरह राजीव अपने काउंटर पर काम कर रहा था. तभी एक पुलिस आरक्षक केंद्र में पहुंचा और मोबाइल चार्ज करने की बात कही. जब राजीव ने उसे बताया कि उसके पास चार्जर नहीं है, तो वह आरक्षक अपना मोबाइल वहीं छोड़ गया, लेकिन जाते-जाते आरक्षक राजीव का मोबाइल बड़ी चालाकी से उठा ले गया.
पीड़ित राजीव ने बताया कि आरोपी आरक्षक का नाम दुर्गेश कुमार दीक्षित है, जो वर्दी में था. इस पूरी घटना की शिकायत उसने कोतवाली थाने में की, लेकिन पुलिस ने न तो तत्काल एफआईआर दर्ज की और न ही आरोपी का नाम रिपोर्ट में शामिल किया. कुछ दिन बीत जाने के बाद राजीव ने एसपी ऑफिस में इसकी शिकायत की. जिसके बाद 22 मार्च को FIR दर्ज की गई, तो उसमें आरोपी को ‘अज्ञात’ बताया गया.
