कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने ‘विजन भोपाल’ जारी किया

बिना श्रेणी

प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने आज यहां ‘विजन भोपाल’ जारी किया।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस प्रत्याशी  सिंह पत्रकारों  से बातचीत करते  हुए कहा कि भोपाल को व्यवस्थित ढंग से विकसित बनाने का उनका लक्ष्य रहेगा और इसी का मैप ‘विजन भोपाल’ में पेश किया गया है। इस मौके पर वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, शोभा ओझा और मानक अग्रवाल भी मौजूद थे।

कांग्रेस प्रत्याशी सिंह ने इस अवसर पर पूर्ववर्ती शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला और कहा कि उस समय की सरकार सिर्फ कमायी में व्यस्त रही और उसने भोपाल के विकास पर ध्यान नहीं दिया। तत्कालीन सरकार ने वर्ष 2005 में भी मास्टर प्लान पेश नहीं किया। इसके दस वर्ष बाद 2015 में भी मास्टर प्लान पेश करना था, लेकिन वह भी नहीं किया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वे आम लोगों के सुझावों के आधार पर भोपाल के बेहतर ढंग से विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। वे जमीन पर रहकर व्यवस्थित विकास के हिमायती हैं और इसी के अनुरूप कार्य किए जाएंगे। टूरिस्ट हब बनाया जाएगा। सीहोर में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। हवाई सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। विजन भोपाल में अनेक घोषणाएं की गयी हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *